कल अर्की के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 नवम्बर) विद्युत मंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभागों अर्की, शालाघाट, के क्षेत्र बातल, गलोग, मांजू , शालाघाट, में 17 नवम्बर शुकरवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति को 33 केवी. एच टी लाइन कुनिहार से अकीं के रख रखाव के चलते बाधित रहेगी।
यह जानकारी अर्की मंडल के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर देवेंदर कौंडल ने दी उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।