कलश यात्रा के साथ डुमेहर में भागवत कथा शुरू
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 नवम्बर)उपमण्डल अर्की के डुमेहर के कोट गांव में ठाकुर शमशेर सिंह और तारा देवी के घर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
बुधवार को कथा से पूर्व आचार्य गोपाल कृष्ण शास्त्री का श्रीमद्भागवत पुराण के साथ कोट गांव में पहुँचने पर ग्राम वासियों ने स्वागत किया जिसके पश्चात कलश यात्रा निकाली गई।
ठाकुर शमशेर सिंह ने बताया कि कथा की पूर्णाहूति 27 नवम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि व्यास आचार्य गोपाल कृष्ण शास्त्री ने भागवत माहात्म्य और कथा सुनने के नियमों के बारे में प्रवचन किया ।