प्रो कबड्डी सीजन 11 में चण्डी अर्की क्षेत्र का प्रवीण ठाकुर चयनित
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन)प्रो कबड्डी सीजन 11 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला ने एक बार फिर अपना नाम रोशन किया है । सोलन जिला के अर्की तहसील से पजीणा गांव का प्रवीण ठाकुर इस सीजन बंगाल वारियर्स की टीम से खेलता हुआ नजर आएगा।
प्रवीण के प्रारंभिक कोच भास्करानंद ठाकुर ने बताया कि यह बालक बचपन से ही प्रतिभावान था , क्षेत्र के चंडी अर्की विद्यालय में छठी कक्षा में इसने प्रवेश लिया और 12वीं तक का अध्ययन इसी विद्यालय से किया। इन 6 वर्षों में भास्कर ठाकुर की देखरेख में कबड्डी का आरंभ हुआ एवं इस खेल की बारीकियां सीखी।
विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक जिला एवं राज्य स्तर पर प्रवीण का दबदबा रहा। विद्यालय तक पहुंचाने के लिए दुर्गम क्षेत्र को पार करके लगभग 2 घंटे पैदल चलकर प्रवीण ने अपनी विद्यालय की शिक्षा पूर्ण की। इतने परिश्रम से विद्यालय पहुंचने पर भी प्रवीण ने खेल से अपना मुंह नहीं मोड़ा । कबड्डी के प्रति इनका लगाव बढ़ता ही गया ।भास्कर ठाकुर की देखरेख में प्रवीण ने अपने प्रारंभिक खेल में जीवन की नई से नई ऊंचाइयों को छुआ। अपने विद्यार्थी जीवन में कबड्डी में लोहा मनवा चुके प्रवीण ठाकुर को भास्कर ठाकुर ने पहचान लिया था कि यह बालक देश का नाम रोशन करने वाला है।
उनका कहना है कि इस प्रतिभा को पहचान पर उन्होंने इसे खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा हॉस्टल में संजीव ठाकुर के पास भेजा, जहां इसने खेल की बारीकियां और अपनी इंटरनेशनल लेवल की गेम को सीखा। आज प्रवीण की इस सफलता से न केवल सोलन जिला अपितु चण्डी अर्की का वह पूरा दुर्गम क्षेत्र हर्षोल्लास से भर गया है। इस क्षेत्र में प्रवीण ने एक नया आदर्श स्थापित किया है ।अब हर बच्चा सपना संजो रहा है कि वह भी खेल में अपने जीवन को संवर सकता है।