कबड्डी में सोरिया व वॉलीबाल में घलोत टीम बनी चैंपियन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 02 अक्तुबर ) सोमवार को मांगू पंचायत के गांव सोरिया में यंग स्टार क्लब सोरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
01 अक्तुबर को शुरु हुई इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मांगू पंचायत के प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान 01 अक्तुबर को संध्याकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से शिव शक्ति कला मंच के राघव चेतन की टीम द्वारा प्रस्तुत लघू नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से जनता का भरपूर मनोरंजन किया।
02 अक्तुबर को इस खेल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यतिथि राजेंद्र ठाकुर रहे। उन्होनें कबड्डी में विजेता टीम साइलेंट किलर सोरिया को 7100 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम बसंतपुर को 5100 रुपये पुरस्कार राशि व ट्राफी और वॉलीबाल में विजेता टीम रायल घलोत को 6100 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप विजेता रही दाड़लाधार को 4100 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की गई।