
ऑनरेरी लेफ्टिनेंट प्रदीप गौत्तम भारतीय सेना से सेवानिवृत
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (03 मई) उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत भूमती के ग्राम सौथी के प्रदीप गौत्तम भारतीय सेना में आर्टिलरी (तोपखाना) से अपनी 28 वर्ष की सेवा के पश्चात ऑनरेरी लेफ्टिनेंट पद से सेवानिवृत हुए।

उनके पिता रत्न गौत्तम ने बताया कि प्रदीप गौत्तम को सेना में जाने का बचपन से ही शौक था।
उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में 11वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्ति के दौरान ही प्रदीप सेना में चयनित हो गए थे, और 28 वर्ष तक देश की सेवा करने के पश्चात वह ऑनरेरी लेफ्टीनेंट पद से सेवानिवृति हुए हैं।