
एसडीएम अर्की को नगर पंचायत कुनिहार के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 जनवरी) नगर पंचायत कुनिहार बनने के बाद सरकार ने अब प्रशासक नियुक्ति की कर दी है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार एसडीएम अर्की को नगर पंचायत कुनिहार के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है।

बता दे बीते दिसंबर माह में विधानसभा क्षेत्र अर्की के कुनिहार को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की अधिसूचना जारी कर दी गई थी जिसके बाद अब नगर पंचायत कार्य करना शुरू कर देगी।

अघिसूचना के अनुसार नगर पंचायत कुनिहार की भूमि और भवनों को उक्त अधिसूचना के लागू होने से 3 वर्ष की अवधि के लिए संपत्ति कर से भुगतान से छूट दी गई है।