
बाघल टाइम्स नेटवर्क
एचआरटीसी की चलती बस का अचानक दरवाजा खुलने से युवती नीचे गिर गई जिस कारण युवती की मौत हो गई। हमीरपुर और मंडी जिला की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर अचानक एचआरटीसी बस का दरवाजा खुलने से यह हादसा पेश आया है।
हादसे में घायल युवती को उपचार के लिए टौणीदेवी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक युवती अन्य लोगों के साथ आवाहदेवी से एचआरटीसी बस में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सडक़ पर जा गिरी। चलती बस से गिरने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे परिजन उपचार के लिए सिविल अस्पताल टौणीदेवी ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान पूनम निवासी आवाहदेवी के रूप में हुई है तथा वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है।
