
आयुष विभाग में भरे जाएंगे 13 पद, क्या होगी उम्मीदवार की आयु सीमा जानने के लिए पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (30 अप्रैल) आयुष विभाग में आयुर्वेद फार्मासिस्ट के 13 पदों पर भर्तियां होनी है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित रखी गई है। आयुष विभाग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार यह भर्तियां पर्सन विद डिसेबिलिटी कोटे से की जानी है।
इनमें से सात पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जबकि छह पदों पर बैचवाइज आधार पर भर्ती की जाएगी। सात पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में से दो पद 50 प्रतिशत तक कम विजन वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं दो पद 50 प्रतिशत तक कम सुनने की अक्षमता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे। एक पद मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले उम्मीदवार और दो पद आर्थोपेडिकली हैंडीकैपड के लिए आरक्षित है।
इसी प्रकार बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले छह पदों में से दो पद प्रतिशत तक कम विजन वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं दो पद 50 प्रतिशत तक कम सुनने की अक्षमता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे।
एक पद मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले उम्मीदवार और एक पद आर्थोपेडिकली हैंडीकैपड के लिए आरक्षित है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है।