आबकारी विभाग ने की 5343 करोड़ की कमाई, राजस्व में 19 प्रतिशत की वृद्धि

आबकारी विभाग ने की 5343 करोड़ की कमाई, राजस्व में 19 प्रतिशत की वृद्धि

बाघल टाइम्स 

शिमला ब्यूरो/  राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में 5130 करोड़ के राजस्व एकत्रित करने के लक्ष्य को पार किया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,343 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। यह राजस्व आंकड़ा 2021-22 की तुलना में 846 करोड़ अधिक है।

 

 उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष जीएसटी संग्रह में यह शानदार वृद्धि विभाग की कड़ी सतर्कता और कर अधिकारियों की कार्यकुशलता का परिणाम है।

 

 उन्होंने कहा कि रिटर्न फाइलिंग में सुधार हुआ है। विभाग ने जांच एवं निगरानी में दक्षता से 13 लाख ई-वे बिल सत्यापित किए हैं।

 

 

ई-वे बिल के सत्यापन से 8 करोड़ जुर्माने के तौर पर प्राप्त किए गए हैं। विभाग ने वर्ष के दौरान विभिन्न आयामों को पार करते हुए 400 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। राज्य मुख्यालय ने जीएसटी से जुड़े 257 करोड़ के 89 मामलों का पता लगाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!