
आज मंत्रिमंडल की बैठक में क्या हुए महत्वपूर्ण निर्णय पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (04 अप्रैल) मंगलवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसमें बजटीय घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्णय भी शामिल हैं। बैठक में कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक प्रस्तुति भी दी गई हालांकि किसी तरह का कोई बंदिशों का निर्णय सरकार ने नहीं लिया है।

हिमाचल प्रदेश में सुख आश्रय योजना के तहत बेसहारा बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश बालकों कि देख रेख संरक्षण एवं आत्मनिर्भरता विधेयक 2023 को बजट सत्र में लाने को लेकर मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली है। नादौन में एचआरटीसी के बस डिपो को खोलने की मंजूरी दी गई है।पैरामेडिकल काउंसिल 2003 अधिनियम को विधानसभा बजट सत्र में पुनर्स्थापित करने को लेकर दी मंजूरी दी गयी है।
