आई.टी.आई. अर्की में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम करवाए जाएंगे स्वीकृत -संजय अवस्थी

आई.टी.आई. अर्की में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम करवाए जाएंगे स्वीकृत -संजय अवस्थी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 17 जनवरी ) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
संजय अवस्थी ने कहा कि आई.टी.आई. अर्की में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम आरम्भ करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और स्वीकृत होते ही यह पाठ्यक्रम यहां आरंभ किए जाएंगे।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना से लाभ उठाकर रोज़गार प्रदाता बने।
इस वित्त वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा क्षेत्र पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
संजय अवस्थी ने आई.टी.आई. अर्की में कम्प्यूटर आधारित लैब के निर्माण के लिए प्राक्लन अनुरूप धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही संस्थान में आवश्यक खाली पदों को भरने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय कुमार ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविन्द्र पाल तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!