आईटीआई ट्रेंड पंप ओपरेटर वेलफेयर एशोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

आईटीआई ट्रेंड पंप ओपरेटर वेलफेयर एशोसिएशन की कार्यकारिणी गठित।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (5 मई) शुक्रवार को आई.टी.आई ट्रेंड पंप ओपरेटर एशोसिएसन, जल शक्ति विभाग, वृत सोलन की बैठक बडोर घाटी, कुनिहार में प्रदेश महासचिव हरचरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जल शक्ति विभाग वृत सोलन के अंतर्गत अर्की, बददी व नालागढ़ मंडल से पंप ओपरेटरों ने भाग लिया।

 

बैठक में चुनावी प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से अशोक अवस्थी को अध्यक्ष, राधे श्याम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरचरण सिंह, अजय कुमार व संतलाल को उपाध्यक्ष, हेमचंद महासचिव, नरेश कुमार व दिनेश कुमार सह सचिव, मुनीष पाठक कोषाध्यक्ष, हेमराज सलाहकार, भुवनेश्वर शर्मा कानूनी सलाहकार व प्रताप सेन को प्रैस सचिव मनोनीत किया गया।

 

बैठक में हिमाचल प्रदेश आईटीआई ट्रेंड पंप ओपरेटर एशोसिएसन की राज्य कार्यकारिणी के लिए ओम प्रकाश को सदस्य मनोनित किया गया। वहीं एशोसिएसन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने कहा  कि वह ईमानदारी से पंप ओपरेटरों के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!