
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 जून) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू अर्की की छात्रा ” रवीना ” आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है। शनिवार को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा के पश्चात रवीना ने यह बात कही। रवीना ने बारहवीं की परीक्षा में समूचे प्रदेश में कला संकाय में 484 अंक लेकर आँठवाँ स्थान प्राप्त किया है। जिससे विद्यालय व छात्रा के घर पर खुशी की लहर है। मध्यम परिवार से संबंध रखने वाली रवीना ने इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है और आगे चलकर वह आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है।
रवीना के पिता राजेश कुमार मांगू में एलोकट्रॉनिक की एक दुकान चलाते हैं और माता शर्मिला गृहणी है।

पिता राजेश ने बताया कि उनकी बेटी ने सफलता अर्जित कर उनके परिवार का नाम रोशन किया है जिससे वह फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर में अन्य कार्यों के साथ-साथ पढ़ाई में विशेष ध्यान देती है। यही कारण है कि आज बेटी की मेहनत रंग लाई है।
वंही विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यावती ने इस उपलब्धि पर छात्रा को बधाई के साथ साथ उज्वल भविष्य की कामना की।
