अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा से तार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02अक्तुबर) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा के स्टोर से तार चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है तथा मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा के सिक्योरिटी मैनेजर ने शिकायत दर्ज कर बताया कि 30 सितम्बर को विजली विभाग के कर्मचारी ने बताया कि कंपनी के स्टोर से बिजली की तार काट कर अज्ञात लोग चोरी करके ले गए है। तांबे की कटी हुई तार की लम्बाई करीब 12.6 फुट है यह तार पांच लेयर की है। इसे पूरा शक है कि कम्पनी की तार को रात के समय किसी ने चोरी कर लिया है।
उधर पुलिस ने आरोपी सुरजीत कुमार पुत्र लेख राम निवासी चुरानी ,आँचल कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी धार टटोह बिलासपुर, नरेश कुमार पुत्र रूप लाल निवासी धार टटोह तथा नाबालिग कबाड़ी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।