अर्की (हरथू) के 20 वर्षीय छात्र की सुन्नी चाबा खड्ड में ढूबने से मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 26 जुलाई ) अर्की उपमंडल के हरथू गांव से संबंध रखने वाले 20 वर्षीय छात्र की सुन्नी स्थित चाबा खड्ड में ढूबने से मौत हो गई है।
मृतक छात्र की पहचान कुश पुत्र मनोज कुमार गांव हरथू तहसील अर्की (सोलन) के रूप में हुई है। यह हादसा सुन्नी स्थित चाबा खड्ड में हुआ, जहां कुश का कपडे़ धोते समय पांव फिसल गया और वह खड्ड में ढूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक, शिमला संजीव कुमार गांधी ने की है। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल के काॅलेजों से एन.सी.सी. के कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें हर कालेज से 2-3 छात्र तथा कुल 20-22 छात्र इस कैंप में गये हुए थे।
जब यह हादसा हुआ तो उस दौरान सूबेदार श्याम लाल भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह कुश की जान नहीं बचा सके। कुश को तैरना नहीं आता था। वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था।