अर्की स्वावा बस सेवा बहाल करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो ( 06 अगस्त ) शनिवार को अर्की उपमंडल की बडोग पंचायत के एक प्रतिनीधिमंडल ने बीडीसी सदस्य शशिकांत की अध्यक्षता में एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन को अर्की-स्वावा बस सेवा बहाल करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
शशिकांत ने बताया कि अर्की स्वावा-बस सेवा शाम करीब साढे 4 बजे अर्की से स्वावा के लिए चलती थी और सुबह पौने सात बजे अर्की के लिए जाती थी।
बस सेवा से जंहा किसानो को फायदा मिलता था वहीं स्कूल तथा कॉलेज में पड़ने वाले दर्जनों बच्चों को भी इसका लाभ मिल रहा था। लेकिन लगभग 3 वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान इस रूट को बंद कर दिया था जिसे अभी तक बहाल नहीं किया गया। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वह बस की समस्या को लेकर दो बार क्षेत्रीय प्रबंधक से मिल चुके हैं। परंतु विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उन्होनें कहा कि यदि इस बस सेवा को जल्दी बहाल नहीं किया गया तो जल्द ही एक जन आंदोलन किया जाएगा।
उधर क्षेत्रीय प्रबंधक, दर्शन सिंह ने बताया कि सोलन डिप्पो मे बसों की कमी चल रही है। उन्होनें बस सेवा को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया।