अर्की में सायर मेले का 16 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 13 सितंबर ) अर्की उप-मंडल में सोमवार 16 सितंबर को राज्य स्तरीय सायर मेले का स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
16 सितंबर को अर्की उप-मंडल की सभी सरकारी संस्थायें, स्कूल काॅलेज व कार्यालय बंद रहेंगे।
यह जानकारी जिला सोलन उप-आयुक्त मनमोहन शर्मा ने एक अधिसूचना जारी करके दी है।