अर्की के डुमेहर के पास बस ड्राइवर के साथ गाली गलौच व मारपीट।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 अक्तुबर ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक प्राइवेट बस ड्राइवर के साथ गाली गलौच व मारपीट का मामला सामने आया है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक पवन कुमार भारद्वाज पुत्र रूपचंद निवासी गांव लादी, डा0 डुमेहर ने लिखित शिकायत मे बताया कि वह भुमती से नालागढ़ रूट पर HP-12D 5561 प्राइवेट बस में ड्राइवर है।
जब वह नालागढ़ से भुमती को बस लेकर आ रहा था तो पपलोटा के पास उसने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगाई। उसके बाद जैसे ही वह बस चलाने लगा तो गपू जो कि उसकी पत्नी का मामा है बस के आगे खडा़ हो गया और उसने बस को रोककर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच की तथा उसे जान से मारने की धमकियां भी दी।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।