
अर्की में पार्षद पदम कौशल ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूर (13नवम्बर) मंगलवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की यादवेंद्र पाॅल ने वार्ड नंबर 2 के निर्वाचित सदस्य पदम कौशल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्य को बधाई देते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि पार्षद का पद महत्वपूर्ण होता है और स्थानीय स्तर पर विकास कार्य में पार्षद की भूमिका विशिष्ट रहती है।
उन्होंने आशा जताई कि नवनिर्वाचित पार्षद अपने कर्तव्यों के निर्वहन के माध्यम से लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगें।
संजय अवस्थी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पार्षद के रूप में की। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने क्षेत्र के निवासियों के सबसे समीप रहकर कार्य करता है।
नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 02 से नवनिर्वाचित पार्षद पदम देव उप निर्वाचन में विजय प्राप्त की है।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी,ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप, पार्षद एवं व्यापार मण्डल अर्की अध्यक्ष अनुुुज गुुप्ता, पार्षद कुलदीप सूद, पूर्व प्रधान रणजीत पाल, एस सी एस टी सेल अध्यक्ष सी डी बंसल,जिला सचिव राजेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, धर्मपाल गौतम, पार्षद रूचिका गुप्ता, निर्मला देवी, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवकली गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
