अर्की भाजपा आपसी अंतर्कलह का शिकार, चहुंमुखी विकास को नहीं पचा पा रहे भाजपा नेता: रोशन वर्मा 

अर्की भाजपा आपसी अंतर्कलह का शिकार, चहुंमुखी विकास को नहीं पचा पा रहे  भाजपा  नेता : रोशन वर्मा

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (17 दिसम्बर) ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्की के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोहारघाट में आयोजित कार्यक्रम में लोहाघाट को उपतहसील का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा अर्की के निवर्तमान विधायक संजय अवस्थी का आभार जताया उन्होंने मुख्यमंत्री के इस दौरे को सफल बताया है।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र लोहाघाट में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने अर्की विधानसभा की दूरदराज क्षेत्र की लोहाघाट को उपतहसील का दर्जा दिऐ जाने पर अर्की की जनता में खुशी की लहर है इस उपतहसील बनने से लोहाघाट और इसके आसपास की दूरदराज पंचायतों की आमजनता को जिनको अपने राजकीय कार्यों के लिए चालीस किलोमीटर दूर रामशहर तहसील या फिर अर्की में आना अब इस उपतहसील बनने से लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। 

 

रोशन वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा विधायक संजय अवस्थी की दूरदर्शिता से आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव से एक समान विकास हो रहा है विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज क्षेत्र लोहाघाट को उपतहसील का दर्जा मिलना इस बात का गवाह है।  

 

 

वर्मा ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के नेताओ द्वारा की जा रही ब्यान बाजी को ओछि राजनीति करार दिया तथा विधायक संजय अवस्थी द्वारा करवाए जा रहे चहुंमुखी विकास को बीजेपी के नेता पचा नहीं पा रही हैं। 

 

 

रोशन वर्मा ने कहा अर्की बीजेपी के नेता आपसी अंतर्कलह का शिकार है तथा उनके द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में लोहाघाट को उपतहसील का दर्जा दिये जाने पर की जा रही ब्यान बाजी बीजेपी के नेताओ की आपसी एक – दूसरे से प्रतिस्पर्धा की होड़ का परिणाम है 

 

उन्होंने बीजेपी के नेताओ को सलाह दी की वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विरोध की राजनीति का त्याग करके सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!