अर्की में हिट एंड रन मामले का आरोपी युवक गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 जनवरी)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत हिट एंड रन मामले में मोटरसाइकिल चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को उक्त मामले में भूपेंद्र शर्मा अधिवक्ता वार्ड नंबर एक निवासी नगर पंचायत अर्की को देर रात पार्किंग के समीप एक मोटरसाइकिल चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था। जिसे बीती 03 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया!
उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय हेमंत कुुमार निवासी गााँव भारती गम्भरपुल ( सुबााथू) शालाघाट के समीप खीढीघाटी के एक ढब्बे में काम करता है घटना के दिन (27 दिसम्बर को) वह अपने घर की ओर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की कई दिनों से तलाश में जुटी थी जिसके बाद शुक्रवार देर रात मोटर साईकिल सहित उसके घर से गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।