अर्की के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो ( 02 दिसम्बर) शिमला के फागली में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक आईजीएमसी में सेवाएं दे रहा था। युवक की पहचान दिनेश कुमार उर्फ विक्की (30) निवासी गांव जठोत डाकखाना नवगांव तहसील अर्की के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को दिनेश कुमार की पत्नी उसे लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसा होने पर पत्नी ने नजदीक में ही रहने वाली उनकी मौसी रमा देवी को इसकी सूचना दी और उनसे घर जाने के लिए कहा। जब वह मौके पर पहुंची तो कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने मामले की सूचना मकान मालिक को दी।
इस दौरान खटखटाते हुए दरवाजे की कुंडी खुल गई। जब वह घर के भीतर पहुंची तो दिनेश फर्श पर पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने फौरन 108 एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद बालूगंज थाना से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसके पश्चात युवक को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौके से जहरीले पदार्थ की एक शीशी भी बरामद की है।
उधर पुलिस मामला दर्ज कर युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।