
अर्की क्षेत्र के नेमचंद ठाकुर को मिलेगा हिमाचल गौरव पुरस्कार
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (10 अप्रैल) राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सिविल सेवा, प्रेरणा स्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार देंगे।
इस अवसर पर अर्की के अंदरोली निवासी नेमचंद ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है। बता दें
राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह स्पीति के काजा में होने जा रहा है।
उधर सूचना मिलते ही अर्की क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
