अर्की के हितेश का अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 15 सितंबर ) रविवार को सिनियर सकैंडरी स्कूल बरोटीवाला में राज्य स्तरीय अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
इस प्रतियोगिता के खो-खो खेल में अर्की क्षेत्र के हितेश तनवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन चयन हुआ है।
हितेश की खो-खो खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर सुनते ही उसके परिवार, गांव व स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
वहीं हितेश का घर पर पहुँचने पर जोर दार स्वागत किया गया
हितेश तनवर ललित कुमार के सुपुत्र हैं और कुंहर पंचायत के सरहेच गांव का रहने वाला है। वह राजकीय उच्च पाठशाला लडोग में 9वीं कक्षा का छात्र है।
हितेश का राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में चयन होने से उसने अपने परिवार व गांव के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है।
वह राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता के खो-खो खेल में भाग लेगा जो आंध्र प्रदेश में खेली जाएगी।