साई पंचायत में 5 वर्षीय बालक की टैंक में डूबने से मौत।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 28 सितंबर ) बुधवार को अर्की उपमंडल की साई पंचायत के सेहल गांव में 5 वर्षीय मासूम की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक बालक का पिता कुलदीप साई पंचायत के सेहल से वार्ड सदस्य है।
ग्रामीणों का कहना है बुधवार को यह बालक खेलते-खेलते गांव के एक टैंक के पास पंहुच गया और संतुलन खोने से उस टैंक में गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन मासूम बालक तब तक दम तोड़ चुका था।
हालांकि पिता कुलदीप अपने जिगर के टुकड़े के जिंदा होने की आस में उसे बिलासपुर स्थित एम्स में ले गया लेकिन डाक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही अर्की पुलिस मौके पर रवाना हो गई है तथा घटना की छाबीन में जुट गई है।