अर्की के साई पंचायत में फेरी वालों और अनजान लोगों की एंट्री पर लगाया बैन

अर्की के साई पंचायत में फेरी वालों और अनजान लोगों की एंट्री पर लगाया बैन।

बाघल टाइम्स


हेमराज वर्मा



जयनगर ब्यूरो (02 अक्तुबर) अर्की उप-मंडल की साई पंचायत में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने पंचायत में फेरी वालों और अनजान लोगों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग रखी जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश में आये दिन चोरी-डकैती, हत्या और बलात्कार जैसी हिंसक घटनाएं सुनने को मिलती है। फेरी वालों की वजह से स्थानीय दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ता है तथा पंचायत में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए फेरी वालों और अनजान लोगों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाए।

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थय केंद्र साई में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी पुष्पा ने लोगों को टी0बी0 की बीमारी तथा निदान समेत बीपी, शूगर के उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

वहीं प्राइमरी स्कूल साई में अध्यापकों की कमी को देखते हुए लोगों ने सीपीएस संजय अवस्थी व शिक्षा विभाग से अतिरिक्त अध्यापकों की नियुक्ति की मांग रखी।

गौरतलब है कि प्राइमरी स्कूल साई में बच्चों की संख्या 45 है। यह स्कूल पिछले लगभग एक साल से एक ही अध्यापक के सहारे चल रहा है जिससे बच्चों की पढा़ई में बडी़ असुविधा होती है।

इस बैठक में पंचायत प्रधान हरीराम वर्मा, उप-प्रधान देवेंद्र कुमार, जीआरएस मोनिका, वार्ड सदस्य, सुनीता देवी, कमला देवी, मोहन लाल, कुलदीप शर्मा, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता कुसुमलता, उर्मिला, कौरा शर्मा, आशा कार्यकर्ता राधा, ग्राम सुधार समिति उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तथा अनीता भारद्वाज, अनंतराम, राजू भारद्वाज, लेखराम भाटिया, श्याम लाल जगोता, पवन कुमार, रमन गुप्ता, पवन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, कोमल चंद ठाकुर, भूतपूर्व उप-प्रधान नरसिंह दास, कुंतराम चौधरी, रणजीत सिंह, प्रताप चोधरी जितेंद्र, सौरभ, राहुल, नरेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!