अर्की के मनीष में ऑटोमेटिक मॉडल बनाने की अदभुत कला
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 नवबंर ) पिपलुघाट के समीप भलेड़ गांव के रहने वाले 22 वर्षीय मनीष में वस्तुओं और उपकरणों के मॉडल बनाने की एक अदभुत तकनीकी कला है।
वह कई उपकरणों व वस्तुओं के ऑटोमेटिक मॉडल बनाता है।
यह मॉडल देखने पर वास्तविक उपकरण या वस्तु के प्रारूप जैसे लगते है।
मनीष ने अंबूजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई, दाड़लाघाट से इलैक्ट्रानिक मैकेनिक ट्रेड से 2 साल का प्रशिक्षण लिया है। वह माइक्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बद्दी में मैकिनिक की नोकरी करता है।
मनीष का कहना है कि उसने प्रशिक्षण के दौरान ही अनेक मॉडल बनाये है। जैसे इलेक्ट्रानिक हाॅम ऑटोमेटिक सोलर स्ट्रीट लाईट, फांउटेन, आटोमेटिक वाटर स्टोरेज टैंक आदि के मॉडल।
मनीष ने हाल ही में शिमला डिपो की एचआरटीसी वाल्वो बस रिमोट कंट्रोल मॉडल तैयार किया है।
इस मॉडल को बनाने में उसका 15 से 20 हजार रूपये खर्चा आया है तथा इसको बनाने में उसे 20 से 25 दिन का समय लगा है।
मनीष का कहना है कि उसने नौकरी के साथ-साथ यह मॉडल बनाया है। वह भविष्य में अपनी तकनीकी कला से इस तरह के मॉडल बनाता रहेगा।