
अर्की के बाल आश्रम का 16 वर्षीय युवक गायब
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 सितम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक किशोर की गायब होने की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश जारी कर दी है।

जानकारी के अनुसार बाल आश्रम बातल हाल अधीक्षक (Officer-in-charge) बिशन सिंह ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया है कि 5 सितंबर को बाल आश्रम से सुरक्षा गार्ड ने बच्चो को रावमा विद्यालय छात्र अर्की में सुबह के समय भेजा था । जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद सुरक्षा गार्ड बच्चो को लेने के लिए गया तो 16 वर्षीय किशोर गायब था। जिसके बाद बाल आश्रम बातल, अर्की सहित आसपास की जगहों में युवक की तलाश की परन्तु कही पर उसका पता नहींं चला।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है उन्होंने लोगों से अपील की है कि गुमशुदा किशोर की किसी भी जानकारी के लिए अर्की पुलिस थाना के 01796 -220710 पर संपर्क करें।