अर्की के बातल गाँव में 16 लोग डायरिया की चपेट में विभाग हुआ सतर्क
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) उपमंडल अर्की के गांव बातल में इन दिनों लोग डायरिया के चपेट में आ रहे हैं भारी बरसात के चलते पानी दूषित हो गया है। जिस कारण गांव में डायरिया ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है।
वीरवार को 11 लोगों को डायरिया की शिकायत मिली है इससे पूर्व बीते बुधवार को भी प्राईमरी हेल्थ सेंटर बातल मे डायरिया से संबंधित 5 मरीज पहुंचे थे। इन सभी को दस्त और उल्टी की शिकायत मिली है। डायरिया की चपेट में आयें इन सभी में ज्यादातर संख्या बच्चों की थी । जिसके पश्चात विद्यालय स्टाफ की ओर से प्राईमरी हेल्थ सेंटर के चिकित्सक को इसकी सूचना दी गई जिसके पश्चात चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सहित आशा वर्कर द्वारा विद्यालय के बच्चों को ओआरएस तथा क्लोरीन की गोलियां बांटी गई ।
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, भरत हेमेंदर सहित अन्य लोगों का कहना है कि कई दिनों से उनके नलों में दूषित पानी पहुँच रहा है। जिस कारण यह बीमारी पूरे गांव में फैलनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि समय रहते यदि विभाग सतर्क नहीं हुआ तो आने वाले समय में यह बीमारी विकराल रूप ले सकती है।
उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कटोच ने बताया कि उन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि गाँव में पानी दूषित पहुंच रहा है तो मौके पर स्टाफ के कर्मचारियों को भेजकर पानी की जल्द सैंपलिंग की जाएगी