
जयनगर के कांस्टेबल दिनेश ने ड्रीम 11 में जीते 15 लाख।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 23 अक्तुबर )अर्की उपमंडल के पुलिस कर्मी दिनेश ठाकुर ने ड्रीम एलेवंन एप से 15 लाख रूपये जीते है। दिनेश ठाकुर अर्की जयनगर के पंजल गांव के बृज लाल ठाकुर के सुपुत्र हैं।

दिनेश ने बताया कि उन्होंने रविवार को धर्मशाला में खेले गये भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 125 रूपये की एंट्री लगाई थी।
जैसे ही यह मैच खत्म हुआ वह 15 लाख रूपये जीत गये । उन्होंने बताया की वह 2 करोड़ के इनाम से मात्र 11 वें पायदान पर रह गए।
बता दें दिनेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस थाना दाड़लाघाट में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
