अर्की के दो युवक चिट्ठे के साथ गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 जुलाई)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अन्तर्गत कार सवार दो युवकों को चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस टीम शिमला मंडी मार्ग पर गश्त गश्त पर थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कराड़ागली में एक गाडी जिसमें अनिल कुमार व भरत कुमार भारी मात्रा में चिटटा/हैरोईन लेकर कराड़ाघाट की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर थाना दाड़लाघाट की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नाकाबन्दी करके उक्त गाडी को रोककर उसमें बैठे दो युवकों अनिल कुमार पुत्र हुक्म चन्द निवासी गांव चमरोल डा०खा० शालाघाट अर्की तथा भरत कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी गांव जलाणा अर्की को 03 ग्राम चिटटा / हैरोईन सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना दाडलाघाट में अभियोग अधीन धारा 21,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं जिनमें आरोपी अनिल कुमार के विरूद्ध 04 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना अर्की व पुलिस थाना कण्डाघाट में दर्ज हैं जिनमें उक्त आरोपी से 88.35 ग्राम चिटटा / हैरोईन व 900 ग्राम चरस बरामद की गई थी । आरोपी भरत कुमार के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 01 मामला पुलिस थाना अर्की में पंजीकृत है जिसमें उक्त आरोपी से 13.08 ग्राम हैरोईन / चिटटा बरामद किया गया था । अभियोग की जांच जारी है।