अर्की के डोडी गाँव में पहुंची स्लेंडर सप्लाई, लोगों ने अवस्थी का किया थेंक्स
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 अक्तुबर)अर्की मुख्यालय से सटे गांव डोड्डी में अब उपभोक्ताओं को उनके गाँव में ही गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो गए हैं। सीपीएस संजय अवस्थी के आदेशों के बाद बीते शनिवार को डोड्डी गाँव में सिलेंडर की गाड़ी पहुँच गई।
हरि ओम, प्यारे लाल, नित्या नंद, जगदीश चंद, कुनाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सिलेंडर के लिए गैस सिलेंडर स्टोर में आना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें यह सुविधा उनके घर द्वार मिलनी शुरू हो गई है जिसके लिए उन्होंने सीपीएस संजय अवस्थी का आभार जताया है।