
अर्की के जलाणा गाँव में सिलेंडर में आग लगने से भड़की आग, रसोई घर जलकर राख
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(15 अप्रैल) ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा के गाँव जलाणा मे शनिवार (आज सुबह) रसोई घर में आग लगने से उसमे रखा सामान जलकर राख हो गया।गनीमत रही कि साथ लगते मकान तक आग नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार डाक सेवा विभाग में कार्यरत कर्मचारी दिलाराम (दलीप) पुत्र मस्तराम निवासी गांव जलाणा ने बीते शुक्रवार को सिलेंडर लिया था। आज शनिवार सुबह उनके भतीजे मुकेश ने रसोई घर में आग जला रखी थी जैसे ही मुकेश ने सिलेंडर के रेगुलेटर को ऑन किया, साथ जल रहे चूल्हे से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और आग पूरे रसोई घर में फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा भड़कने के कारण उसपर काबू पाना मुश्किल था।
इसके पश्चात ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर साथ लगते घरों को भी बचा लिया।

उधर प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर पटवारी को भेज दिया है तथा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।