अर्की के ग्याणा कश्यालू में लगे कैंप में 235 रोगियों की मुफ्त जांच व दवाईयां वितरित।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 अक्तूबर ) मानव कल्याण समिति अर्की ने प्रधान राजेंदर गौतम की अगुवाई में अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग से अर्की के गांव कश्यालु (ग्याणा) में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस स्वास्थय कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा, शल्य चिकित्सक डॉ. अमृतांशु शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित शर्मा, एम. डी. मेडिसिन डॉ. अभिषेक ठाकुर, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र शर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पृथ्वी नेगी व समिति के संस्थापक डॉ. संत लाल शर्मा द्वारा 235 से अधिक रोगियों की जांच की गई जिनमें 96 वर्षीय वृद्धा शंकरू देवी भी शामिल है। सभी रोगियों को दवाएं समिति द्वारा मुफ़्त उपलब्ध करवाई गई। 40 से अधिक रोगियों की नेत्र जांच के बाद उन्हें मुफ्त चश्में वितरित किए गए। इस कैंप में 31 रोगियों की ई.सी.जी. तथा 60 रोगियों की रक्त जांच भी की गई।
स्थानीय पंचायत प्रधान कर्म चंद बंसल, उप-प्रधान नरेंद्र कुमार व स्थानीय जनता ने इस आयोजन के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।
समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि 2010 में स्थापित यह समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूरदराज़ के क्षेत्रों में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है। यह समिति का 18वां कैंप था। उन्होंने अंबुजा फाउंडेशन का आभार जताते हुए आशा प्रकट की है कि भविष्य में भी समिति को उनका पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।
कैंप के समापन पर समिति के प्रधान राजेंदर गौतम ने अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय जनता, स्वयं सेवकों, स्थानीय स्कूल के स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, सभी चिकित्सकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन व समिति के सभी सदस्यों का कैंप को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल, कश्यालु सामुदायिक स्वास्थ्य समिति के प्रधान देवी राम बंसल, अंबुजा फाउंडेशन के अजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।