अर्की के गलोग के पास एन0 एच0 -205 पर तेज रफ्तार कार 02 कारों से टकराई, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 28 नवंबर ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शिमला एन0एच0 -205 पर कार दूर्घटना से जूडा़ एक मामला सामने आया है।
पुलिस थाना में यह शिकायत हिमांशु पटियाल पुत्र कुशाल सिंह पटियाल तहसील व जिला मंडी के ब्यान पर दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार वह यूको बैंक शिमला में प्रबंधक के पद पर तैनात है। वह शिमला से अपनी गाडी नं0 एच0पी0 33 एफ-2126 टाटा नेक्साॅन को चलाकर मंडी जा रहा था। जब वह गाड़ी चलाता हुआ एन0 एच0 -205 गलोग के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी नं0 एच0पी0 11ए-8555 अल्टो तेज रफ्तार से जा रही थी। चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफ्तार व गलत दिशा में चलाकर सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी गई जिससे उसकी अपनी गाडी़ की ड्राईवर साईड ताकी क्षतिग्रस्त गई। शिमला की ओर से आ रही गाडी़ का नं0 एच0पी0 74ए-4475 है तथा चालक का नाम अरूण शर्मा पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव पल्ली, डाकघर भरेड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर दर्ज किया गया है।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 281 बी0एन0एस0 के तहत मामला कर लिया है।