अर्की के खनलग मे गौशाला जली, आग में दो पशु झुलसे
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 अप्रैल)ग्राम पंचायत खनालग के गाँव खनालग में बीते रविवार एक गौशाला में अचानक आग लगने से उसमे रखा घास और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम परस राम और उसकी पत्नी घर पर नहीं थे। घर शाम करीब 6 बजे परसराम की पुत्री भी पानी लेने गई थी जैसे ही घर लौटी अचानक गौशाला तथा साथ बने शैड में आग लगी हुई थी। और गौशाला के बाहर बंधी भैंस तथा बछड़ा भी आग की चपेट में आ गए, जिस कारण दोनों पशु घायल हो गए।
इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि गौशाला तथा उसमें रखा घास और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
उधर प्रशासन को सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेज दिया तथा नुकसान का जायज लिया गया।