अर्की के क्रिकेटर दिवेश शर्मा का हिमाचल रणजी टीम के लिए चयन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 अक्तुबर) अर्की के क्रिकेटर दिवेश शर्मा का हिमाचल रणजी टीम के लिए चयन हो गया है।
उप-मंडल अर्की के सेवडा़ चंडी के 23 वर्षीय दिवेश के पिता का नाम राम कृष्ण शर्मा है। दिवेश दांये हाथ के तेज गेंदबाज है जो 140 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते है।
दिवेश उभरता हुआ भारत एनसीए खिलाडी़ है। उसने पिछले साल अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी में 28 विकेट लिए थे। उनका चयन दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग आईपीएल की नीलामी के लिए भी हुआ था लेकिन वह अनसोल्ड प्लेयर रहे थे।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हिमाचल रणजी टीम में उनका चयन किया है।
उधर सूचना मिलते ही क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। युवा खिलाडी़ देवेंन ,प्रवीण सोनू तथा सचिन सहित अन्य युवाओं ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में उभरते खिलाडी़ ने अर्की का नाम रोशन किया है जो कि सभी युवाओं के लिए गर्व की बात है।