अर्की के सोरिया में 1 अक्तुबर से कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 सितंबर ) उपमंडल की ग्राम पंचायत मांगू के गाँव सोरिया में यंग स्टार क्लब, सोरिया द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय कबड्डी और वॉलिबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए यंग स्टार क्लब सदस्य मनोज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम को 7100 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 5100 रूपये राशि पुरस्कार व ट्राफी तथा वॉलिबाल मे विजेता टीम को 6100 ट्राफी तथा उप विजेता को 4100 रुपए राशि और ट्राफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कबड्डी खेल प्रतियोगिता मैट पर खेली जाएगी अतः स्पोर्टस के जूते आवश्यक है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 1 अक्तुबर को ही जमा होगा। इस दौरान खिलाडियों के लिए खाने की व्यवस्था भी होगी।
इस अवसर पर भूतेश्वर शर्मा, मनोज वर्मा, नीरज वर्मा, संजीव ठाकुर, घनश्याम शर्मा, मनोज ठाकुर, मनीष ठाकुर व लकी शर्मा आदि मौजूद रहे ।