अर्की के कुहंर मे गहरी खाई में गिरी कार ,चालक पीजीआई रेफर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20अक्तुबर) वीरवार को बाड़ीधार क्षेत्र में कुंहर शीलघाट मार्ग पर एक स्विफट कार गहरी खाई मे गिर गई । कार मे सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को शिमला के आईजीएमसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है । उधर अर्की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम सरयांज निवासी प्रकाश चंद कुंहर शीलघाट सड़क मार्ग पर स्विफ्ट कार एच पी 11बी 2493 लेकर जा रहा था कि अचानक गाँव मतलाऊग के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगो मिली तत्काल बधेच, घड़याच और मतलाउग गांव के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए तथा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अर्की अस्पताल पहुंचाया गया।
चालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे शिमला के आईजीएमसी रेफर कर दिया जिसके पश्चात उसे पी जी आई ले जाया गया।
उधर अर्की पुलिस मौके पर पहुँचने के बाद घटना की जांच में जुट गई है।