अर्की के इन भागों में 05, 07 और 09 अगस्त को बिजली आपूर्ति रहेगी बंद।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 04 अगस्त ) विद्युत मंडल अर्की के अंतर्गत डुमैहर में 11 के0वी0 फीडर के रखरखाव हेतु 05, 07 और 09 अगस्त को जयनगर, बलेरा, भूमती, डुमैहर के अंतर्गत आने वाले गांवो में सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
यदि किसी कारणवश यह कार्य उक्त दिनांक को नहीं किया जाता है तो उसे अगले दिन पूरा किया जाएगा।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता ई0 नीरज कुमार ने दी और लोगों से सहयोग की अपील की है।