अर्की के इन क्षेत्रों में 13 व 14 सितंबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 सितंबर ) विद्युत मंडल, अर्की के अंतर्गत आने वाले कई विद्युत अनुभागों कुनिहार, पट्टा बरोरी, सायरी, डुमैहर, भूमती, बलेरा, जयनगर, अर्की व शालाघाट के सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति 13 व 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक 33 के.वी. एच. टी लाइन कुनिहार से अर्की के रख रखाव हेतु बाधित रहेगी।
यह जानकारी अर्की मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता देवेंद्र कौंडल ने दी उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।