Follow us on Social Media
अर्की, कुनिहार और दाड़लाघाट के इन स्थानों पर लगेंगे पटाखा स्टाल
बाघल टाइम्स
अर्की (09 नवम्बर) प्रशासन की ओर से दीपावली त्यौहार के दौरान पटाखा विक्रेताओं के लिए दिन और स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं ।
एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान, दाड़लाघाट के अम्बुजा चौक, अम्बुजा कंपलेक्स नजदीक कॉप्रेटिव स्टोर तथा सयार के अलावा कुनिहार के शिव मन्दिर तालाब , सिविल हॉस्पिटल से पीएनबी बैंक ब्रांच के समीप पटाखा विक्रेता 11 और 12 नवम्बर को पटाखे बेच सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।