अर्की की हिमानी बनीं नर्सिंग ऑफिसर देशभर में पाया 407वां रैंक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 अक्तुबर) उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती के डाडल गांव की हिमानी वर्मा ने देश भर में 407वां रैंक हासिल कर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का मुकाम हासिल कर लिया है।
23 वर्षीय हिमानी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। हिमानी ने राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है।
हिमानी की माता सीमा जेबीटी अध्यापिका है जबकि पिता पदम वर्मा दिल्ली में एक कम्पनी मे कार्यरत हैं।
उधर हिमानी के मौसा व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ने बताया कि हिमानी ने देश भर में 407वां रैंक हासिल कर अपने माता पिता, गुरुजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हिमानी अब दिल्ली स्थित एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देंगी।