अर्की काॅलेज में 22 जुलाई से एम0ए0 पीजीडीसीए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 जुलाई ) अर्की काॅलेज में 22 जुलाई से एम0ए0 इतिहास की 30 सीटों, एम0 ए0 अंग्रेजी की 20 सीटों तथा पीजीडीसीए की 40 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इसके साथ ही सभी संकायों की छात्राओं के लिए छात्रावास के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इच्छुक छात्राएं 22 जुलाई से 31 जुलाई तक काॅलेज के कार्यालय से फॉर्म लेकर या काॅलेज की वेबसाइट से डाउनलोड करके आवेदन कर सकती हैं।
तृतीय सत्र की रोल ऑन एडमिशन प्रक्रिया भी आरंभ की जा रही है ताकि सभी विद्यार्थी समय पर प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई आरंभ कर सकें।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए काॅलेज प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र से आने वाली छात्राओं के लिए काॅलेज में छात्रावास की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि छात्राओं का आने-जाने में समय बर्बाद ना हो, वे काॅलेज परिसर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
प्राचार्या ने आगे कहा कि वह स्वयं तथा एक महिला प्रोफेसर वार्डन 24 घंटे महाविद्यालय परिसर में ही रहेगी जिससे वे छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें। छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे सभी संकायों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अर्की काॅलेज में प्रवेश करवाएं। वर्तमान समय में काॅलेज में सभी संकायों का योग्य स्टाफ उपलब्ध है।