अर्की काॅलेज में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 13 अगस्त ) अर्की काॅलेज में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग भारत सरकार द्वारा की गई पहल ‘विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
काॅलेज प्राचार्या सुनीता शर्मा ने काॅलेज के छात्र- छात्राओं को नशे से बचने के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे ना तो कभी नशा करेंगे और ना ही अपने रिश्तेदारों और गांव मोहल्ले वालों को नशा करने देंगे।
वह भारत के अच्छे नागरिक साबित होंगे तथा भारत को नशा मुक्त बनाने में पूरा योगदान देंगे।
इस अवसर पर काॅलेज प्रोफेसर डॉ0 मस्तराम, डॉ0 हेमराज सूर्य, डॉ0 धनदेव शर्मा, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ0 अमित तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।