अर्की काॅलेज की गुंजन ठाकुर ने 02 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 18 नवंबर ) राजकीय महाविद्यालय अर्की की छात्रा गुंजन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं इंटर काॅलेज एथलेटिक मीट में 02 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
यह प्रतियोगिता हमीरपुर काॅलेज में 13 से 15 नवंबर के मध्य संपन्न हुई थी।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 53 कॉलेज के 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अर्की काॅलेज की छात्रा गुंजन ठाकुर ने अपने हुनर और कौशल का परिचय देते हुए शॉट पुट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं गुंजन ठाकुर ने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में भी सभी काॅलेज के प्रतिभागियों को मात दे कर फिर से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ‘काम ऐसा करो की पहचान बन जाए हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए’ इन पंक्तियों को गुंजन ठाकुर ने चरितार्थ किया।
इस स्वर्णिम उपलब्धि पर काॅलेज की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने गुंजन ठाकुर को बधाई हुए कहा कि न केवल काॅलेज के लिए बल्कि पूरे अर्की की क्षेत्र के लिए यह गौरव का क्षण है।
गुंजन ठाकुर ने काॅलेज के छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्राचार्या सुनीता शर्मा ने गुंजन ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 मस्तराम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।