अंबुजा प्लांट में काम करते गिरा कर्मचारी मौत , जाँच में जुटी पुलिस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अप्रैल)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट प्लांट में एक कामगार की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय भूपेंद्र कुमार निवासी गुरुदास पुर (पंजाब) आज दोपहर अंबुजा सुली प्लांट में बेल्डिग का कार्य करवा रहा था । जैसे ही वह कार्य करा कर नीचे उतर रहा था अचानक पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया।
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने घायल अवस्था में उसे अर्की के नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजीएमसी भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।