अंडर-12 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में धुंदन स्कूल बना खो-खो चैंपियन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 10 अक्तुबर ) सोमवार को राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला, जोगों में आयोजित अंडर-12 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो के अंतिम व निर्णायक मैच खेले गए।
अंडर-12 लड़को का खो-खो मैच धुंदन और रामशहर टीम के बीच खेला गया। जिसमें धुंदन टीम ने रामशहर टीम को हराकर खो-खो प्रतियोगिता जीत ली।
वहीं अंडर-12 लड़कियों का खो-खो मैच धुंदन और कंडाघाट टीम के बीच हुआ, जिसमें कंडाघाट टीम को हराकर लड़कियों की धुंदन टीम भी खो-खो प्रतियोगिता में चैंपियन बनी।