सायर मेला अर्की में कल आयोजित होगी मेराथन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 सितम्बर)नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने के उद्देश्य से दिनांक 18 सितंबर बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपमण्डलाधिकारी (ना०) अर्की यादविंदर पॉल ने बताया कि मैराथन दौड़ सुबह सात बजे अर्की चौक से बातल चौक व वापसी अर्की चौक तक आयोजित की जायेगी।मैराथन का थीम होगा ” नशे के खिलाफ दौड़ेगा अर्की”।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी आज दोपहर 3.00 बजे तक अपना नाम एसडीएम कार्यालय में दर्ज करवायें