बाघल टाइम्स नेटवर्क
चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर करोड़ों के सोने के आभूषण अर्पित किए। इसके अलावा मंदिर के गर्भ गृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की। बीते मंगलवार देर रात शयन आरती में भक्त ने सोने का मुकुट, मांग टिक्का, अंगूठी, चेन, कड़े, मालाएं और अन्य कई आभूषण माता की शयन आरती में अर्पित किए। ज्वालामुखी मंदिर के एसीएफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक श्रद्धालु ने देर रात 1.775 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण माता को अर्पित किए। वहीं मुख्य मंदिर गर्भ गृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की।